जोधपुर. नगर निगम की अरणा फांटा स्थित जमीन पर निजी फर्म की ओर से संचालित प्लांट पर मेडिकल बायोवेस्ट निस्तारण के कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। इस प्लांट में कई दिनों तक जैविक कचरे का निस्तारण नहीं हो रहा है। जबकि जोधपुर शहर से 150 किलोमीटर की परिधि में बने निजी व सरकारी अस्पतालों से हर रोज 1 हजार किलो बायोवेस्ट एकत्रित होकर यहां आता है। समय पर निस्तारण नहीं होने से केरू व बड़ली जैसे आसपास के क्षेत्रों में मेडिकल बायोवेस्ट से संक्रमण का खुला खतरा मंडरा रहा है। दूसरी ओर अस्पतालों में भी कई दिनों तक खुले में पड़ा मेडिकल बायोवेस्ट संक्रमण को आमंत्रण देता है।
2 हजार किलो से अधिक मेडिकल बायोवेस्ट का जोधपुर में कई दिनों तक नहीं होता निस्तारण, संक्रमण का खतरा