थाना स्तर पर पासपोर्ट सत्यापन की प्रक्रिया होगी ऑनलाईन

जयपुर। प्रदेश में थाना स्तर पर पासपोर्ट सत्यापन की प्रक्रिया को ऑनलाईन किया जा रहा है। इसी वर्ष पासपोर्ट सत्यापन की समूची प्रक्रिया ऑनलाईन कर दी जाएगी। समूची प्रक्रिया के ऑनलाईन होने से समय की बचत के साथ ही पासपोर्ट आवेदकों को पुलिस थाने और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होगी।



पुलिस मुख्यालय द्वारा राज्य के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक कार्यालय और थाने के कार्मिकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है तथा ऑनलाईन पासपोर्ट सत्यापन की प्रक्रिया का ट्रायल प्रारम्भ कर दिया गया है। 



निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार पासपोर्ट के लिए पासपोर्ट ऑथोरिटी के पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन किया जाता है। पासपोर्ट ऑथोरिटी पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक आवेदन पत्र को ऑनलाईन भिजवाती है। वर्तमान में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से थाना स्तर पासपोर्ट जांच प्रक्रिया ऑफलाईन है। पुलिस अधीक्षक की पासपोर्ट जाॅच पर इंटेलिजेंस विभाग की जांच प्रक्रिया भी ऑफलाईन है। इस जांच प्रक्रिया में अधिक समय लगता है।



पुलिस विभाग ने थाना स्तर तक समूची जांच प्रक्रिया को ऑनलाईन करने की कवायद प्रारम्भ कर दी है। इस प्रक्रिया के तहत पासपोर्ट विभाग से आवेदन सीधे सम्बन्धित थाने में पहुंचेगा तथा थाने में आवेदन पत्र पर ऑनलाईन टिप्पणी की जाएगी। थाने की जांच सीधे इंटेलिजेंस विभाग में ऑनलाईन पहुंचेगी तथा वहां से पुलिस अधीक्षक कार्यालय को जांच टिप्पणी हेतु अग्रेषित होगी। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जांच रिपोर्ट पासपोर्ट विभाग में ऑनलाईन पहुंचेगी। इंटेलिजेंस विभाग द्वारा पिछले दो माह से पासपोर्ट पोर्टल व साफ्वेयर में ट्रायल रूप में ऑनलाईन पासपोर्ट सत्यापन का कार्य कराया जा रहा है।